...पर्दे में रहने दो
बड़ी उम्दा चीज है रिमोट. जबरदस्त एंटरटेनर.
एक वक्त जिस टीवी को बुद्धू बक्सा कहा जाता था, रिमोट ने उस बक्से में मनोरंजन का खजाना भर दिया है.
रिमोट का बटन दबाओ और मुस्कुराते जाओ.
मसलन, कुछ मिनट पहले की बात है. हाथ में रिमोट लिए टीवी पर टकटकी लगाए बैठा था
यश चोपड़ा की फिल्म 'दीवार' का मशहूर सीन चल रहा था.
तीन किरदार. अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और निरुपमा रॉय.
डॉयलॉग अमिताभ और शशि कपूर के बीच थे.
अमिताभ कहते हैं,
'हां मैं साइन करुंगा'
'लेकिन, मैं अकेले नहीं करुंगा और सबसे पहले साइन नहीं करुंगा'
'जाओ पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे बाप का साइन लिया था.'
'पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरी मां को गाली देकर नौकरी से निकाल दिया था'
'जाओ पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे हाथ पे ये लिख दिया था'.
'उसके बाद मेरे भाई तुम जिस कागज पर कहोगे मैं साइन कर दूंगा'
अमिताभ चुप हुए तो शशि कपूर ने अलसाए अंदाज में बोलना शुरु किया
'दूसरों के पाप गिनाने से तुम्हारे अपने पाप कम नहीं हो जाते'...
डॉयलॉग आधा ही खत्म हुआ था कि उंगली में हरकत हो गई. एक न्यूज़ चैनल लग गया.
संसद की खबर थी. संसद में हंगामा बरपा हुआ था. जबरदस्त शोर.
एक महिला मंत्री बोल रही थीं. बोल क्या रहीं थीं. खुद पर लगे आरोपों के जवाब में वो आरोप गिना रहीं थीं जो कभी कांग्रेस पर लगे थे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अतीत याद दिला रही थीं.
'सारे काले कारनामे जो उस इतिहास में दर्ज हैं उनको पढ़ें'
'लौट के पूछे मम्मा 15 हजार के हत्यारे एंडरसन को डैडी ने क्यों छुड़ाया था.'
यहां भी मां. वहां भी मां. यहां भी बाप. वहां भी बाप. यहां भी सवाल. वहां सवाल.
यहां भी खुद को बेकसूर साबित करने की कोशिश. वहां भी खुद को बेकसूर बताने का इरादा.
यहां भी सुनने वाले की आंख में सौ सवाल. वहां भी सुनने वाले की आंख में सौ सवाल.
कमाल का इत्तेफ़ाक.
उगंली बटन पर दबी. म्यूजिक चैनल लग गया. पंद्रह अगस्त करीब है. गाना उसी मूड का था.
'आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की'...
आधा गाना सुना कि तमन्ना फिर रिमोट का बटन दबाने की हो गई.
न्यूज़ चैनल पर इस बार राहुल गांधी बोल रहे थे.
'गांधी जी के तीन बंदर हुआ करते थे'
'एक बंदर कहता था बुरा मत देखो'
'दूसरा बंदर कहता था बुरा मत सुनो'
'तीसरा बंदर कहता था बुरा मत बोलो'
'मोदी जी ने इसे मोदीफाई कर दिया है'
'मोदी जी का कहना है'
'सच को मत देखो, सच को मत सुनो, सच को मत बोलो'
रिमोट दबा... टीवी दोबारा म्यूजिक चैनल पर सेट हो गया
इस बार गाना था 'तुझे सब है पता मेरी मां'..
रिमोट हाथ में था तो दोबारा न्यूज़ चैनल पर लौटने का दिल हुआ
राहुल अभी बोले जा रहे थे.
राहुल कह रहे थे, 'कल यहां सुषमा जी ने मेरा हाथ पकड़ा और कहा, बेटा... बेटा तुम मुझसे गुस्सा क्यों हो मैंने तुम्हारा क्या किया'
'मैंने सुषमा जी से कहा, सुषमा जी मैं आपसे गुस्सा नहीं हूं आपकी मैं आदर करता हूं'
'और मैंने आपकी आंखों में देखा.. जैसे मैं अब देख रहा हूं मैंने आपसे कहा सुषमा जी मैं सच बोल रहा हूं और
आपकी आंखें ऐसे गईं... आपकी आंखें ऐसे नीचे गईं'
रिमोट ने फिर हरकत की. म्यूजिक चैनल पर टीवी सेट हुआ...
इस बार गाना था... 'पर्दे में रहने दो'...
Kamaal ki cheej hai remote jeevan ki sabhee sachchai bayaan kar gaya.....phir sab kuch parde main rahane do kah gaya...
जवाब देंहटाएंKamaal ki cheej hai remote jeevan ki sabhee sachchai bayaan kar gaya.....phir sab kuch parde main rahane do kah gaya...
जवाब देंहटाएं