पार्टी तो बनती है!!!
अब आप मिस्टर बच्चन को क्या कहेंगे?
कम से कम खबरों में बने रहने के लिए उन्हें क्रिकेट की जरुरत नहीं.
खबरें तो उनके पीछे दौड़ती हैं. वो 73 बरस के हैं.
उम्र को मात देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नौ साल पहले पैदा हुए हैं. लेकिन जोश 37 बरस के तमाम आंके-बांकों से कई गुना ज्यादा है.
और हर जगह तमाम सितारों और सुपर सितारों के बीच कद्रदानों की निगाहें सिर्फ उन पर टिकी होती हैं.
तभी जानकारी मिलती है कि नेशनल अवॉर्ड चुनने वाली जूरी ने पैनल के सारे नाम दरकिनार करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना है.
हर तरफ से बधाइयों का तांता शुरु हो जाता है. फैन्स. बॉलीवुड. यहां तक कि पुरस्कार पाने वाले दूसरे कलाकार भी कहते हैं कि उन्हें फख्र इस बात है कि वो राष्ट्रीय पुरस्कार के काबिल उस वक्त समझे गए जबकि श्रीमान अमिताभ बच्चन को भी पुरस्कार मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर लोकप्रियता का आलम देखिए. ट्विटर पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 20 मिलियन के पार निकल चुकी है. आप तो जानते हैं कि एक मिलियन का मतलब दस लाख होता है. यानी दो करोड़ लोग ट्विटर पर उनके पीछे हैं.
एक बार फिर मुझे कहना पड़ रहा है कि ट्विटर के किंग माने जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनसे पीछे हैं. प्रधानमंत्री को 19 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
और, क्रिकेट के नए फरिश्ते विराट कोहली को फॉलो करने वालों की संख्या बच्चन के फॉलोअर्स से आधी है.
अब ये भी साफ हो चुका है कि सीनियर बच्चन साहब कमाई के लिए क्रिकेट की बातें नहीं करते.
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रिकॉर्ड पर कहा है कि मिस्टर बच्चन ने भारत-पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स मैदान पर हुए मैच के पहले राष्ट्रगान गाने के लिए कोई रकम नहीं ली थी.
उन्होंने न सिर्फ कोलकाता आने जाने के लिए चार्टेड प्लेन का किराया खुद दिया था बल्कि मैच का टिकट भी लिया था.
मेरे ख्याल से करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिलों पर राज करने वाले सीनियर बच्चन जानते हैं कि ये सारे दिल क्रिकेट के लिए भी दीवाने हैं.
दिलों का ये मेल ही उन्हें इस खेल की तरफ खींचता होगा.
दूसरी वजह ये भी है कि वो लोगों की पसंद और ट्रेंड को भांपने के उस्ताद हैं. पीढ़ियां बदलने के बाद भी उनका जादू बरकरार होने की एक वजह ये भी है.
वो सही वक्त पर सही जगह मौजूद होने की अहमियत जानते हैं. यही बात उन्हें हर वक्त सबसे अहम बनाए रखती है.
सीनियर बच्चन साहब बांग्लादेश पर भारत की रोमांचक जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हैं तो मोहाली में ऑस्ट्रेलिया की धुलाई करने के लिए कोहली के करिश्मे को दाद देते हैं.
और जिस वक्त भारतीय ड्रेसिंग रुम में क्रिस गेल को सेमीफाइनल में रोकने की रणनीति पर होने वाली चर्चा को लेकर हर नुक्कड, हर चौपाल, हर बैठकखाने और हर ड्राइंग रुम में डिबेट जारी है ट्विटर पर गेल की मेजबानी करते श्रीमान बच्चन की तस्वीर सामने आती है.
जी हां, जिस गेल को लेकर हिंदुस्तान की नींद में खलल पड़ा हुआ है, जो मौजूदा वर्ल्ड ट्वेंटी-20 के इकलौते शतकवीर हैं, जो भारतीय टीम और वर्ल्ड ट्वेंटी-20 ट्रॉफी के बीच की सबसे बड़ी दीवार माने जा रहे हैं, वो अपने बच्चन साहब के फैन हैं.
और बच्चन साहब को भरोसा है कि गुरुवार को यानी आज होने वाले मैच में वो भारतीय टीम पर मेहरबान होंगे.
फिर पार्टी तो बनती है.
(साभार: सभी तस्वीरें श्रीमान अमिताभ बच्चन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @SrBachchan से ली गई हैं. इसका मकसद व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं है. : )